Headlines

बीरपुर में अम्बेडकर जयंती समारोह की शोभा बढ़ाएंगे पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा

Spread the love

134वीं जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, होगा विचार मंच व सांस्कृतिक संध्या

बीरपुर ।

भारत के संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रतीक, महान अर्थशास्त्री एवं समता के अग्रदूत डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में अम्बेडकर स्मारक स्थल समन्वय समिति, बीरपुर द्वारा एक दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पैनोरमा ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) श्री संजीव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

यह आयोजन सामाजिक समरसता, जागरूकता और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम तिथि – 14 अप्रैल 2025 (सोमवार)

स्थान – अम्बेडकर स्मारक, बीरपुर, सुपौल

प्रमुख कार्यक्रम

प्रातः 08:00 बजे – शोभायात्रा
बीरपुर नगर में अम्बेडकर स्मारक स्थल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरने वाली भव्य शोभायात्रा।

प्रातः 10:00 बजे – माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि
बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसमें गणमान्य नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

अपराह्न 01:00 से 04:00 बजे तक – विचार गोष्ठी व जनसंवाद
इस सत्र में वक्ता डॉ. अम्बेडकर के जीवन, विचारधारा और उनके द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डालेंगे।

संध्या 05:00 बजे से – सांस्कृतिक संध्या
संगीत, नृत्य, नाटक और काव्यपाठ के माध्यम से बाबा साहब के जीवन एवं दर्शन को सांस्कृतिक मंच पर जीवंत किया जाएगा।

मुख्य आकर्षण

मुख्य अतिथि श्री संजीव मिश्रा (CMD, पैनोरमा ग्रुप) की गरिमामयी उपस्थिति इस समारोह को विशेष बनाएगी। सामाजिक सरोकारों एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत के रूप में उनकी पहचान इस आयोजन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।

आयोजक: अम्बेडकर स्मारक स्थल समन्वय समिति, बीरपुर, सुपौल

आयोजन समिति ने समस्त नागरिकों, युवाओं, छात्र संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षाविदों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा साहब के विचारों को अपनाने और आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top