आशीष रंजन संवाददाता दरभंगा
राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने सोमवार (14 अप्रैल) को संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर को उनकी 135 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का पूरा जीवन दलितों शोषितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने में बिता गरीबों शोषितों वंचितों की आवाज बुलंद की और समाज में हो रहे अन्याय के विरुद्ध उन्होंने आवाज उठाया कई लड़ाईयां लड़ी।
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब एक प्रतिभाशाली छात्र थे, जो विदेश में अध्ययन करने गये थे भारतीय समाज में उनके द्वारा झेले गये भेदभाव ने उन्हें एक प्रतिबद्ध समाज सुधारक बना दिया। वह भारत के पहले विधि मंत्री थे समाज से छुआछूत को जड़ से हटाया और सबको एक समान अधिकार मिले इसका अलख जगाया। बताते चले कि यह कार्यक्रम अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के देकुली स्थित कार्यालय में किया गया जहां उनके चित्र पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया जिसमें राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव अतिपिछड़ा के जिला अध्यक्ष अवधेश सहनी प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव जिला प्रवक्ता सुजीत गौरव महिला जिलाध्यक्ष यासमीन खातुन वरिष्ठ राजद नेता रामसुंदर कामत समीर अल्फाज प्रीती कुमारी सुनीता देवी दाहु मुखिया हरेराम लाल देव विनोद लाल देव मोहन मुखिया अमरेश कुमार मनोज साह राहुल प्रसाद सत्यनारायण देव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद।