Headlines

प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

Spread the love

शिव झांकी के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

551 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया

मेला का आयोजन,रामलीला, मीना बाजार इत्यादि की गई व्यवस्था

👉 शिवहर:- शिवहर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर अनंत ग्राम में सकल मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के प्रांगण में भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ को लेकर ग्राम वासियों के द्वारा शिव झांकी के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई है।

कलश शोभायात्रा माधोपुर अनंत ग्राम से शिवहर राम जानकी मंदिर के लिए प्रस्थान हुआ। जिसमें 551 कन्याओं ने भाग लिया।कलश शोभायात्रा के साथ ही आज से प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ को लेकर सकल मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

वही गर्मी और तेज धूप को मध्य नजर रखते हुए कलश शोभायात्रा में आए सभी श्रद्धालुओ के लिए शरबत का भी व्यवस्था किया गया था। इंद्रजीत सिंह (पुर्व मुखिया), समाजसेवी राधाकांत गुप्ता,पुनु सिंह, चेतन साहू, संजीव कुमार सिंह, रणधीर तिवारी, परमानंद पासवान, राजन ठाकुर, सोमदत्त पांडेय, विकास साहू, मुकेश साह, कुणाल सिंह, चंद्रवंशी महतो, ब्रिजेश सिंह, कुंदन ठाकुर,संजू सिंह, संतोष तिवारी आदि ग्रामीण शोभा यात्रा में शामिल थे।

इस महायज्ञ में प्रवचन (कथा), मेला में आए लोगों के मनोरंजन के लिए रामलीला, शिव झांकी ,मीना बाजार, झूला का व्यवस्था किया गया है। वही यज्ञकर्ता के रूप में श्री मंहत रामेश्वर दास जी हैं। जो काशी बनारस के रहने वाले हैं। वही यज्ञाचार्य पंडित श्री मधुरंजन तिवारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top