देवघर ।
पूर्णिमा की पावन वेला पर देवों के देव महादेव की नगरी देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद एवं भाजपा नेत्री श्रीमती वीणा देवी यादव ने अपने परिवार सहित बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर राष्ट्र के सुख-समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना की।
श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में उन्होंने बाबा से प्रार्थना की —
“हे भोलेनाथ! अपने सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखें, हर मनोकामना पूर्ण हो, और फारबिसगंज, नरपतगंज, बिहार सहित संपूर्ण देश में सुख-शांति एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हो।”
इस आध्यात्मिक अवसर पर वीणा देवी यादव ने कहा कि
“बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। जब संकल्प भक्ति से जुड़ता है, तो राष्ट्र और समाज दोनों का कल्याण सुनिश्चित होता है।”
पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यह दर्शन और अभिषेक एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार था, जो जनसेवा और संकल्प को नई दिशा देने वाला रहा। हर-हर महादेव! जय बाबा भोलेनाथ!