पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से तीन कारोबारी सहित देशी महुआ शराब किया बरामद।
पुलिस ने अबैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र अन्तर्गत दो अलग अलग जगहो पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 94 लीटर देशी महुआ शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार । इस संबंध में सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर देहद रोड व मैना पुल से चिलराही जाने वाली सड़क में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी के दौरान देहद रोड स्थित पुलिया के समीप से देहद गांव निवासी अंकुश कुमार उर्फ अंकु को 14 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मैना पुल से चिलराही जाने वाली सड़क में छापेमारी के दौरान एक बाइक सवार दो कारोबारी को 80 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के गोंदराम निवासी मुरारी कुमार व काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव निवासी भूपेश कुमार के रूप में किया गया। गिरफ्तार सभी कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
