Headlines

पहलगाम नरसंहार के विरोध में कैंडल मार्च, स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने किया नेतृत्वकाली पट्टी बांध, लोगों ने लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

Spread the love

पटना, दीपशिखा। पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर राजधानी पटना में जनाक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार की शाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए लोगों ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की।

कैंडल मार्च की शुरुआत बेली रोड स्थित ब्रह्मस्थानी गली से हुई, जो शेखपुरा मोड़, आईजीआईएमएस, राजाबाजार होते हुए पुनः आरंभ स्थल पर लौटकर एक सभा में परिवर्तित हो गई। प्रदर्शन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने बाहों पर काली पट्टी बांध रखी थी और उनके हाथों में विभिन्न नारों वाले प्लेकार्ड थे, जिन पर लिखा था: “धर्म के नाम पर हत्याएं बंद करो”, “आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दो”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “नरसंहार का बदला लेकर रहेंगे” और “आतंकवाद तेरी कब्र खुदेगी”।

मार्च में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने नरसंहार की तीव्र आलोचना की और कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद और उसके संरक्षक पाकिस्तान पर निर्णायक प्रहार किया जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार के त्वरित व सख्त निर्णयों से पड़ोसी देश की मंशाओं पर लगाम लगेगी।

इस कैंडल मार्च में स्थानीय नागरिकों के अलावा संघ परिवार से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान हुतात्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top