Headlines

पटना में बीजेपी नेता व व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े हत्या, बेटे की हत्या जैसा ही तरीका अपनाया गया

Spread the love

पटना , दीपशिखा
राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर देने वाली वारदात सामने आई है। भाजपा नेता व प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के ट्विन टॉवर्स के बाहर उस वक्त घटी जब खेमका अपनी कार से उतरकर घर की ओर जा रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए।

मौके पर मचा हड़कंप, पुलिस पहुँची देरी से

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11:40 बजे हमलावरों ने खेमका पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुँचने में 1 से 3 घंटे लग गए। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

घटनास्थल से गोली और खोखा बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली और खोखा बरामद किया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों की पहचान के लिए तकनीकी टीम को लगाया गया है।

बेटे की भी हुई थी हत्या

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब भी हमलावर बाइक पर सवार थे और गुंजन अपनी फैक्ट्री के बाहर खड़े थे। दोनों मामलों की समानता को लेकर पुलिस अब इन हत्याओं के बीच कनेक्शन तलाशने में जुटी है।

राजनीतिक हलकों में हड़कंप, पप्पू यादव ने उठाए सवाल

स्वतंत्र सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पहुँचकर बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब एक व्यापारी परिवार को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?”

अब तक की जांच
• हत्या का मामला दर्ज, कई संदिग्ध हिरासत में
• पुलिस कप्तान स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं
• सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश

व्यापारिक समुदाय में रोष

इस दोहरे हत्या कांड से पटना के व्यापारिक समुदाय में भारी आक्रोश है। फेडरेशन ऑफ बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top