
निगरानी विभाग, पटना की टीम ने एक 20 हजार रिश्वत की राशि लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह ने निगरानी से इनकी शिकायत की थी।
शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित राजीव रंजन पर गांव की ही एक महिला ने अपने ऊपर अत्याचार से संबंधित आवेदन दिया था। बिना केस दर्ज किए थानाध्यक्ष ने नोटिस भेजकर राजीव को बुलाया और पूछताछ की।
इस दौरान चालक के माध्यम से 20 हजार लेकर आवेदन को सेट करने का आश्वासन दिया। शनिवार को उसी राशि को देने के लिए राजीव आया था। तय समय के अनुसार निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी राजेश कुमार कर रहे थे।
जिले में निगरानी टीम की प्रमुख कार्रवाइयां:
फरवरी 21 : निगरानी विभाग की टीम ने सरायरंजन थाना में पदास्थापित एक जमदार उमेश सिंह को एक केस के पीड़ित से तीस हजार रूपये की राशि रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
सितंबर 21 : खानपुर के एक आटा चक्की संचालक से बिजली मीटर लगाने को लेकर 12 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए निगरानी टीम ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजू कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
नवंबर 21 : मथुरापुर ओपी के तत्कालीन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और वारिसनगर के सीओ संतोष कुमार को निगरानी टीम ने 25 और 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों एक जमीन को लेकर रिश्वत की मांग की थी।
मई 2022 : खानपुर प्रखंड की एमओ प्रिया सत्संगी और सरायरंजन के एमओ राजीव कुमार को पच्चास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एक डीलर की शिकायत पर निगरानी की टीम ने उक्त कार्रवाई की थी।
मई 2025 : सदर अस्पताल के स्वास्थ्य मैनेजर विश्वजीत आनंद को शव वाहन के चालक से चार हजार रूपये की रिश्वत लेते निगरानी टीम ने दबोचा। चालक की शिकायत पर टीम ने छापेमारी कर रंगेहाथ किया गिरफ्तार।