नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में।
प्रतिनिधि दीपशिखा
ली० एकेडमी रोड में संपन्न हुई। जिसका सफल संचालन सचिव रमेश सिंह के द्वारा किया गया। बैठक के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने समिति के 25वें वर्षगांठ के मौके पर रजत जयंती समारोह मनाने का प्रस्ताव रखा साथ ही फारबिसगंज रेलवे शहर के बीचो-बीच होने की समस्या पर ध्यान आकृष कराया। जिसके आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नवंबर माह में नागरिक संघर्ष समिति का रजत जयंती समारोह- 2024 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्रों व युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा!

वहीं रेलवे के कारण शहर की मुख्य समस्या जाम के समाधान हेतु पटेल चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास, सुभाष चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज और पुराना रेलवे ढाला ज्योति मोड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर सांकेतिक धरना के माध्यम से आंदोलन की शुरुआत क्रमबद्ध तरीके से आगे बढाकर मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा! प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों के संयोजक रमेश सिंह, सह-संयोजक राहिल खान व मीडिया प्रभारी राशिद जुनैद को नामित किया गया। वही कार्यक्रम की सफलता हेतु कोर कमेटी के सदस्य के रूप में बछराज राखेजा, विनोद सरागवी, बृजेश राय, इरशाद सिद्दीकी, संजय कुमार डब्लू, पवन मिश्रा, वाहिद अंसारी, उमर फारूक, मो० बबलू, नसीम रेजा, गोपाल सोनू, को नामित किया गया! कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए अगली बैठक आगामी 20 अक्टूबर रविवार को होने पर सहमति बनी! इसके अलावा बैठक में शमी अहमद, नौशाद आलम, मो० बबलू, राजकुमार यादव, मो० मुस्तकीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे!