द अन्टोल्ड केरला स्टोरी पुस्तक का लोकार्पण समारोह
नई दिल्ली, 30 जून। मल्टीपरपज हॉल, इंविया इंटरनेशनल सेंटर में द अन्टोल्ड केरला स्टोरी पुस्तक का भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पुस्तक को चर्चित निर्देशक व लेखक सुदीप्तो सेन और लेखिका अंबिका जेके ने संयुक्त रूप से लिखा है। कार्यक्रम का आयोजन इंडस स्क्रॉल प्रेस द्वारा किया गया, जो समाज के अनछु ए पहलुओं को उजागर करने केलिए पहचाना जाता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता उपस्थित रही। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पुस्तक समाज के उन पहलुओं को सामने लाती है जिन्हें जानबूझ कर दबा दिया गया था। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह पुस्तक केवल साहित्य नहीं, बल्कि आज के सामाजिक यथार्थ का दस्तावेज है। उन्होंने इसे एक चेतावनी और सच्चाई केआईने के रूप में बताया। जानीमानी चर्चित व वरिष्ठ अधिवक्ता मोनिका अरोडा ने इस पुस्तक को एक साहसी प्रस्तुति करार दिया जो न्याय और सच्चाई के पक्ष में खडी है। वहीं प्रख्यात निर्माता-निर्देशक विपुल अमृिलाल शाह ने इसे भविष्य में फ़िल्म के रूप में रूपान्तरित करने की संभावना भी जताई। सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह किताब केवल एक लेखक की नहीं बल्कि उन हजारों परिवारों की आवाज़ है जिन्होंने पीड़ा सही है। वहीं सहयोगी लेखिका अंबिका जेके ने इसे एक “नारी स्वाभिमान की कहानी” कहा, जो आत्म-प्रदिरोध और चेतना की मिसाल है। इस इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी, पत्रकार, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।