प्रो त्रिलोक नाथ झा मतदाताओं से कर रहे अपार बहुमत से जिताने की अपील
सीतामढ़ी

सीतामढी लोकसभा के बहुते गांव का भ्रमण देवेश चन्द्र ठाकुर वर्तमान बिहार विधान परिषद अध्यक्ष सह जे डी यू प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के समर्पित नेता सह के एन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्रधानाचार्य प्रो. त्रिलोक नाथ झा और भाजपाइयों की टीम ने जनसंपर्क अभियान कर श्री ठाकुर को जिताने की अपील करते हुए बिहार में नितीश जी एवम केंद्र में मोदी जी को मज़बूत करने की अपील किए। इस मौके पर उनके साथ प्रोराधाकृष्ण विश्वास, कुर्साकांटा के मुखिया प्रतिनिधि श्री अरविन्द मंडल, पलासी बरदबट्टा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री संतोष मंडल जी,बबलु मंडल जी,संतोष चौधरी सबों ने सीतामढी के महान जनता से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील किया। सीतामढ़ी की जनता भगवान से राष्ट्र हित में तीर पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की विनती किया।