Headlines

डीएवी पब्लिक मधेपुरा की छात्राओं ने राज्य स्तर पर लहराया अपना परचम

Spread the love

डीएवी मधेपुरा की छात्राओं ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया डीएवी गया प्रक्षेत्र में डीएवी के बिहार के 90 विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के खेलकूद में भाग लेने के लिए डीएवी कैंट रोड गया एवं डीएवी मेडिकल गया में एकत्रित हुए थे. जो 29 और 30 सितंबर को आयोजित हुआ था. इसी कार्यक्रम में डीएवी मधेपुरा की चार छात्राएं पलक चांद ,दिव्या कुमारी ,भूश्रुति भूमिजा और अधिवास शमी ने भाग लिया था. जो कक्षा छह में पढ़ाई करती है. शतरंज अंदर 14 में पहले ही क्लस्टर स्तर में चयनित थी. और राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर डीएवी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगी. जिसमें दिव्या कुमारी और पलक चांद का चयन हुआ है.वहीं प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु शरण ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे चारों प्रतिभागियों का दिन रात का लगन और मेहनत साथ ही शारीरिक शिक्षक आदित्य कुमार का मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा. साथ ही स्कॉट शिक्षिका के रूप में अल्का मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही पूरे विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षा उत्तर कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल है .प्राचार्य डॉ दीनबंधु शरण ने अपने क्षेत्रीय निदेशक सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं प्रबंधन को धन्यवाद दिया. जिन्होंने विद्यालय के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय अंदर 14 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया.साथ ही प्राचार्य ने प्रतिभागियों के माता-पिता का भी धन्यवाद दिया. जिन्होंने अपने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पर बढ़- चढ़कर विद्यालय प्रबंधन को सहयोग दिया.

2 thoughts on “डीएवी पब्लिक मधेपुरा की छात्राओं ने राज्य स्तर पर लहराया अपना परचम

  1. I hope this letter finds you well. I wanted to reach out and congratulate you on your recent [achievement/ milestone]. Your hard work and dedication truly paid off.

    How does it feel to have achieved this goal? I can only imagine the sense of pride and accomplishment you must be feeling.

    What’s next for you? Do you have any new projects or aspirations you’re working towards?

    I’d love to catch up soon and hear more about your journey.

    Warm regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top