सरौनीकला -बिहारीगंज सड़क की मरम्मत नही होने से परेशानी ।
प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र के सरौनी कला पंचायत के सरौनी काली स्थान ,अर्जुन टोला होते हुए बिहारीगंज को जेड़ने वाली सड़क मेंटेनेंस के अभाव से वर्षों से बदहाल है । संवेदक व ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से इस सड़क का अब तक जीर्णोद्वार नहीं हुआ है । जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है स्थानीय ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो सरौनी काली स्थान से अर्जुण टोला होते बिहारीगंज सड़क बनाने में अनियमितता बरती गई ।
साथ ही बनने के बाद से लेकर अब तक कभी भी सड़क का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है ।
विभाग व संवेदक बस तारीख गिनने मे लगे हुए हैं । कि कब इस सड़क का पाँच वर्ष पूरा हो और मुझे इससे छुटकारा मिले । बीते कुछ महीना पहले ग्रामीण द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी को बताया गया था कि सड़क बहुत जर्जर है सर इसे ठीक करवाया जाए ।लेकिन ,महीना बीत जाने के बाद भी ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी व संवेदक सड़क को दुरुस्त नहीं कर रहे हैं बरसात के मौसम में इस रोड में बने बड़े-बड़े गड्ढे से सारा पानी जम जाता है जो कई दिनों तक जमा रहता है इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है वाहन चालक बार-बार गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं ।दर्जनों गांव के लोगों ने शंकर मंडल , घनश्याम मंडल , मुन्ना मंडल , गब्बर कुमार समिति प्रतिनिधि रंजीत कुमार आदि लोगो ने कहा कि हम लोगो का मात्र एक रास्था है । जो वो भी जर्जर है। इस पे जिलाधिकारी महोदय से अग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए ।
