Headlines

जोकीहाट में AIMIM का सांगठनिक शक्ति प्रदर्शन, मुर्शीद आलम बने उम्मीद की नई आवाज़

Spread the love

गांव-गांव तक संगठन विस्तार, जन सरोकार की राजनीति को मजबूत करने निकले AIMIM के भावी प्रत्याशी मुर्शीद आलम

जोकीहाट ।

जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में आगामी 2025 के चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं, और इसी कड़ी में AIMIM ने एक बड़ा संगठनात्मक विस्तार करते हुए क्षेत्र की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार किया है। इस अभियान की अगुवाई पार्टी के अररिया जिला अध्यक्ष एवं जोकीहाट से भावी विधायक प्रत्याशी जनाब मुर्शीद आलम ने की।

टेक्नी हाट में आयोजित बैठक के दौरान महलगांव, चौकता, भुना मझगांवा, पछियारी पिपरा और चैनपुर मसूरिया जैसे प्रमुख पंचायतों में AIMIM ने पंचायत अध्यक्षों समेत विभिन्न पदों पर ज़िम्मेदार कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर अपनी जमीनी पकड़ को और मजबूत किया।

जनाब मुर्शीद आलम ने इस अवसर पर कहा
“AIMIM सिर्फ एक पार्टी नहीं, यह हक़ और इंसाफ़ की आवाज़ है। जोकीहाट की जनता बदलाव चाहती है – झूठे वादों से नहीं, बल्कि ईमानदार नेतृत्व से। हम हर गांव, हर पंचायत तक पहुंचेंगे और जनता के साथ मिलकर मिशन परिवर्तन 2025 को हकीकत में बदलेंगे।”

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो AIMIM का यह विस्तार जोकीहाट की परंपरागत सियासत को नई चुनौती दे सकता है। पार्टी के रणनीतिक तौर पर पंचायत स्तर तक संगठन खड़ा करने के फैसले को ‘बूथ जीतो–चुनाव जीतो’ की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है और स्थानीय स्तर पर AIMIM की बढ़ती सक्रियता ने यह साफ कर दिया है कि जनाब मुर्शीद आलम इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top