रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में हुआ फसल कटनी परीक्षण, कृषि विभाग की टीम भी रही मौजूद
अररिया ।
जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने आज अररिया सदर प्रखंड के पंचायत रामपुर कोदरकट्टी स्थित किसान अतिकूर रहमान के खेत में रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण कृषि विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप किया गया, जिसमें खेत के 10×5 मीटर क्षेत्र में फसल कटाई कर उपज मापी गई।
निरीक्षण के दौरान 14.970 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर 29.94 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज दर आंकी गई।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रत्येक पंचायत में इस प्रकार 5 फसल कटनी प्रयोग किए जा रहे हैं। इन सभी प्रयोगों की औसत उपज के आधार पर पंचायत स्तर पर गेहूं की उत्पादन क्षमता का आंकलन किया जाएगा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार दास, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र राम, कृषि समन्वयक हेमंत कुमार, किसान सलाहकार राजेंद्र प्रसाद सिंह, और क्षेत्रीय किसान अतिकूर रहमान समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन का यह प्रयास जिले में वैज्ञानिक आधार पर फसल उत्पादन के आंकड़े तैयार कर योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
