“संजीव मिश्रा का मास्टरस्ट्रोक: छातापुर में इलाज के बहाने राजनीति में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’”
“मुफ्त सर्जरी और दवा की सौगात से बदली सियासी हवा, मिश्रा ने दिखाया जमीनी पकड़ का असली दम”
छातापुर /डा. रूद्र किंकर वर्मा।
छातापुर की राजनीति में इन दिनों एक नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है — संजीव मिश्रा। शुक्रवार को पनोरमा हॉस्पिटल में उन्होंने जो घोषणा की, उसने न सिर्फ इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्था को हिला दिया, बल्कि राजनीतिक समीकरणों को भी गहरा झटका दिया।
अब “पनोरमा हॉस्पिटल” में आम नागरिक आयुष्मान भारत योजना और राशन कार्ड के तहत बिना एक पैसा खर्च किए सर्जरी, इलाज, दवा, भोजन और भर्ती की सुविधा पा सकेंगे। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि ये सिर्फ स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि जनता के दिल में उतरने की रणनीति है — और वह भी बेहद असरदार।
संजीव मिश्रा की पहल से बदलेगा स्वास्थ्य का परिदृश्य, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत
स्वास्थ्य सुविधा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी संजीव मिश्रा ने आज पनोरमा हॉस्पिटल, रामपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से घोषणा की कि अब छातापुर क्षेत्र के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना और राशन कार्ड के माध्यम से मुफ्त सर्जरी सहित समग्र इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
श्री मिश्रा ने कहा,
“अब छातापुर के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमने यह जिम्मेदारी ली है कि हर व्यक्ति को सम्मानजनक, गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिल सके।”
निशुल्क सेवाएं जो अब होंगी आमजन के लिए उपलब्ध
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त सर्जरी एवं चिकित्सा परामर्श
निःशुल्क दवाइयाँ और उपचार
भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसिद्ध एवं अनुभवी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सेवा
श्री मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सुविधा का लाभ छातापुर मुख्यालय के साथ-साथ सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पात्र नागरिकों को मिलेगा।
विकास की प्रतिबद्धता सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं
प्रेस वार्ता के दौरान श्री संजीव मिश्रा ने यह भी कहा कि,
“हमारी सोच सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है। हम शिक्षा, रोजगार, खेल और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी ठोस बुनियादी ढांचा खड़ा कर रहे हैं। छातापुर को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प है।”
उन्होंने पलायन, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और बेरोजगारी जैसी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए चल रहे अभियान की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम में रही उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे। मंच पर मौजूद विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:
अमित मिश्रा (डायरेक्टर, पनोरमा हॉस्पिटल), शशिकांत राम (जिला कार्यक्रम समन्वयक), अभिनव झा (आयुष्मान भारत डिस्कवरी मिशन), मोनू मिश्रा, श्रीमती दीपाली यादव, अजीत झा, राजीव कुमार, मोती अंसारी (मुखिया प्रतिनिधि, माधोपुर), जनिफ खान (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि), विनीत सिंह सहित अन्य अनेक सम्मानित जन एवं पनोरमा टीम के सदस्य।
जनता से सीधी अपील
समापन पर श्री संजीव मिश्रा ने क्षेत्रवासियों से अपील की:
“यह सिर्फ शुरुआत है। आइए, हम सभी मिलकर इस स्वास्थ्य अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और ‘स्वस्थ छातापुर, सशक्त छातापुर’ के संकल्प को साकार करें।”