Spread the love
चोरौत प्रखंड के अन्तर्गत उत्तरी पंचायत मध्य विद्यालय बालक व पश्चिमी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लोहार टोला बर्मा में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत व बीडीओ सह प्रभारी बीईओ अमित कुमार अमन ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विद्यालय में व्याप्त रूप में अनियमितता पाई गई । मध्य विद्यालय बालक में 111 बच्चों से अधिक की उपस्थिति बनाई गई थी । विद्यालय के साफ – सफाई सही से नहीं होने पर देख भड़के अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाया । दोनों विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में प्रयोग किए जाने वाले चावल का कोई लेखा – जोखा पणजी में नहीं पाया गया । विद्यालय की अनियमितता की शिकायत बीडीओ ने संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से किया है ।