प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) पीरनगर पंचायत के ललिया गांव वार्ड नंबर चार में गुरुवार को चिकन पॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। करीब 200 से अधिक ग्रामीणों की जांच की गई। बुजुर्ग, महिलाएं और युवक सभी ने स्वास्थ्य जांच कराई। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने जांच के साथ मुफ्त दवाइयां भी दीं।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि पहले इलाज के लिए शहर जाना पड़ता था, अब गांव में ही सुविधा मिल रही है। शिविर के कारण गांव में खुशी का माहौल रहा। लोगों ने मांग की कि ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाएं ताकि समय पर इलाज मिल सके।
चिकन पॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। ग्वालपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि चिकन पॉक्स की निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में चिकन पॉक्स के लक्षण दिखें तो वह अपनी क्षेत्रीय आशा या एएनएम से संपर्क करे। टीम घर जाकर मुफ्त दवाइयां देगी।
राजद नेता और आदर्श राज हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार यादव को फोन पर जानकारी मिली कि गांव में कई लोग चिकन पॉक्स से संक्रमित हैं। इसके बाद वे ललिया गांव वार्ड नंबर चार और पांच पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन महीने से बहुत सारे लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं। डॉ. यादव ने तुरंत यह सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पी.के. अग्रवाल को दी। इसके बाद शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
डॉ. पी.के. अग्रवाल ने निर्देश दिए कि नगर में लोक ध्वनि और उद्घोषणा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकन पॉक्स संक्रामक बीमारी है। सफाई, दवा का छिड़काव और स्वच्छता जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर प्रभावित घर तक पहुंचें और जरूरी दवाइयां समय पर दें।
डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि गांव के लोग समय पर शहर नहीं पहुंच पाते, इसलिए गांव में ही मेडिकल कैंप जरूरी है। इससे लोग आसानी से इलाज करा सकें। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को बीमारी का पता नहीं चलता, इसलिए सभी ग्रामीण इलाकों में ऐसे कैंप लगाए जाएंगे। मौके पर डॉ. पी.के. अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
चिकन पॉक्स के बढ़ते मामलों पर गांव में लगा शिविर

Spread the love