Spread the love
प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना क्षेत्र के जोतमनोहर वार्ड नंबर 14 निवासी मो. शरीफ ने ग्वालपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात गांव के ही मो. कुर्बान, मो. सुल्तान, मो. हकीम और तीन अन्य लोग घर में घुस आए। सभी हथियार से लैस थे। गाली-गलौज की। मारपीट शुरू कर दी। मो. सुल्तान ने थ्री नट से फायरिंग की। धमकी दी कि घर का कोई सदस्य आवाज उठाया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद घर से दो खस्सी उठा ले गए।
मो. जुलो खा ने मेरी जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए। पत्नी अनबरी खातून बचाने आई तो उसके साथ भी बदसलूकी की। उसके गले से 70 हजार रुपये की सोने की चेन छीन ली। ग्वालपाड़ा थाना अध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।