Headlines

कॉलेज विद्यार्थियों को स्वयं को खोजने का स्थल हैः डीएम अजय कुमार

Spread the love

नई दिल्ली, 4 अगस्त। कॉलेज जीवन यात्रा है, जहाँ आप स्वयं को खोजते हैं। यह बात डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में सोमवार को नवागंतुक छात्रों के लिए परिचयात्मक सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर-पूर्वी जिले के जिलाधिकारी अजय कुमार ने कही। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर, शिक्षण प्रणाली, महाविद्यालय की सुविधाओं और अनुशासन से परिचित कराने के उद्देश्य से किया गया था ताकि वे अपने आगामी शैक्षणिक जीवन की शुरुआत सही जानकारी और मार्गदर्शन के साथ कर सकें।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के जिलाधिकारी अजय कुमार (भा.प्र.से) ने कॉलेज जीवन की अहमियत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक जीवन यात्रा है जहाँ आप स्वयं को खोजते हैं, रिश्ते बनाते हैं और समय प्रबंधन का कौशल सीखते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जब विद्यार्थी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर निकलते हैं, तो उनके पास केवल डिग्री ही नहीं होती बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सोचने की समझ भी विकसित हो चुकी होती है।

महाविद्यालय के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष पंकज त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता किसी मंज़िल का नाम नहीं, बल्कि उस रास्ते का नाम है जो आपको हर दिन बेहतर बनाता है। कॉलेज में बिताया गया समय सबसे मूल्यवान होता है, जो आपके भीतर बदलाव लाता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सदानंद प्रसाद ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कॉलेज उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन की क्षमता और स्वतंत्र सोच के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का खुला वातावरण, अनुशासन और विद्यार्थियों व शिक्षक संवाद इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। महाविद्यालय आपको सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।

प्रो. दीपाली जैन ने कॉलेज के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों की पाठ्यक्रम संरचना यथा- डी एस सी, कौशल संवर्धन , मूल्य संवर्धन, योग्यता संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, समय सारणी की जानकारी छात्रों को प्रदान की।
प्रो.शशि रानी ने विभिन्न कोर्स के अंतर्गत पढ़े जाने वाले जेनरिक इलेक्टिव कोर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए जी.ई विषय के चुनाव की प्रक्रिया समझायी और इस विषय के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। मार्गदर्शन कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. तुष्टि भारद्वाज ने कॉलेज की विभिन्न सोसाइटीज की गतिविधियों और विभिन्न विभागों के शिक्षक प्रभारियों की जानकारी दी ताकि अपनी रुचि के अनुसार छात्र सोसाइटी में भागीदारी कर सकें।

नवागंतुकों के मार्गदर्शन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. ममता वालिया, प्रो. ममता यादव, प्रो. पूनम मित्तल, डॉ राकेश यादव, सीमा सोढ़ी, डॉ राजबाला , प्रो. नीरव अडालजा, प्रो.चित्रा रानी, प्रो. नरेन्द्र ठाकुर, प्रो. राजेश उपाध्याय, डॉ रियाजुद्दीन, प्रो. बिजेन्द्र कुमार समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top