Spread the love
मधेपुरा ।

भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के अन्तर्गत मधेपुरा जिला क्षेत्र के सभी सात बीएड कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राओं का सत्र 24 की परीक्षा भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ़ केंद्र पर शुरु हुई शनिवार को शुरु हुई इस कदाचार मुक्त परीक्षा में 639 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य के हवाले से परीक्षा नियंत्रक डा. प्रभाकर कुमार ने बताया कि सत्र 24 का यह फर्स्ट ईयर का एग्जाम है । वहीं केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डा. अरविन्द कुमार ने चल रही परिक्षा का स्वयं निरीक्षण किया।