सांसद प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में शैक्षणिक और विधि-व्यवस्था सुधार पर हुई गंभीर चर्चा
अररिया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबद्ध अररिया नगर स्थित एम.एल.डी.पी.के. यादव डिग्री कॉलेज, तेजनारायण नगर, अररिया में सोमवार को शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, विधि व्यवस्था एवं प्रशासनिक संचालन में सुधार हेतु विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की विशेष बात यह रही कि इसमें स्थानीय सांसद सह जनप्रतिनिधि सदस्य प्रदीप कुमार सिंह स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने कॉलेज के सर्वांगीण विकास को लेकर कई ठोस सुझाव दिए। उन्होंने कॉलेज में संसाधनों की स्थिति, पठन-पाठन की गुणवत्ता, छात्रहित के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि एवं डीएस कॉलेज, कटिहार के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने भाग लिया। प्रशासनिक प्रतिनिधि के तौर पर अररिया के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) की भी बैठक में उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त, कॉलेज के सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक नवल किशोर सिंह एवं सहायक प्राध्यापक वकील सिंह बैठक में भाग लेकर अपने विचार एवं सुझाव रखे। सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कॉलेज को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक का समापन सकारात्मक माहौल और सहयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि कॉलेज को शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।