Headlines

वेब पत्रकारिता के उत्थान पर केंद्रित “संवाद से समाधान” कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

पटना। दीपशिखा : वेब पत्रकारिता के विकास और पत्रकारों को उचित मान-सम्मान दिलाने के उद्देश्य से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) द्वारा राजधानी पटना में “संवाद से समाधान – लिट्टी चोखा के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) के संयुक्त निदेशक (प्रेस) रविभूषण सहाय ने कहा कि सच्ची और सटीक पत्रकारिता न केवल समाज के लिए लाभदायक होती है, बल्कि सरकार को भी सही दिशा में कार्य करने में मदद करती है।

उन्होंने वेब पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और सम्मान से जुड़े मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सनसनीखेज खबरों की बजाय तथ्यपरक और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे उनकी विश्वसनीयता बनी रहे।

वेब पत्रकारिता को नई पहचान मिल रही है: WJAI अध्यक्ष

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य वेब पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और उन्हें मुख्यधारा की मीडिया में उचित स्थान दिलाना है। उन्होंने बताया कि WJAI के सतत प्रयासों के कारण ही अब केंद्र और राज्य सरकारें वेब मीडिया के लिए मीडिया गाइडलाइंस लागू कर रही हैं। उन्होंने पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

वरिष्ठ पत्रकारों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में उपस्थित न्यूज 18 के इनपुट एडिटर ब्रज मोहन सिंह ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता संघर्ष के बिना संभव नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अपुष्ट खबरों से बचने और तथ्यों की जांच पर जोर दिया।

ज़ी न्यूज के ब्यूरो चीफ रजनीश कुमार ने खबर प्रस्तुत करने की तकनीकों पर चर्चा करते हुए कहा कि खबर की गुणवत्ता और प्रस्तुति से ही पत्रकारों की पहचान बनती है। उन्होंने वेब पत्रकारों को कैमरा व रिपोर्टिंग की बारीकियों की जानकारी दी।

वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र भारती और अमर उजाला, बिहार एडिशन के संपादक कुमार ज्योति ने अपने संघर्षों को साझा करते हुए पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और वेब पत्रकारों को सतर्क और निष्पक्ष रहने की सलाह दी।

यूट्यूबर नहीं, वेब पत्रकार हैं आप: WJAI उपाध्यक्ष

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना ने वेब पत्रकारों को अपनी पहचान बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें यूट्यूबर के रूप में नहीं बल्कि पेशेवर पत्रकार के रूप में अपनी छवि बनानी चाहिए।

राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने वेब पत्रकारों से संवाद और लेखनी में संयम बरतने की अपील की। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण ने पत्रकारिता के मूल कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खबर की सटीकता को प्राथमिकता दें और जल्दबाजी में गलत खबरें प्रकाशित करने से बचें।

पत्रकारिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

इस कार्यक्रम में ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ बृजम पाण्डेय, सीनियर रिपोर्टर अविनाश जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चंदन कुमार राज, राष्ट्रीय सचिव विवेक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार, राजू पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक राज, बिहार पुलिस के मीडिया पीआर संजीत मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, वेब पत्रकार और युवा पत्रकार संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वेब पत्रकारों को सही दिशा दिखाना और उनकी भूमिका को मजबूत करना था। भविष्य में भी ऐसे संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से वेब पत्रकारिता को मजबूती देने के प्रयास जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top