Headlines

आज जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय विमर्श सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित विकासात्मक एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की प्रगति में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर शीघ्र निष्पादन हेतु समन्वय स्थापित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया गया कि इस हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय कर समाधान निकालना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा, “विकास योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय समन्वय एवं नियमित फील्ड विजिट से ही योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सकता है।@iprdbihar

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top