अशोक कुमार पांडे अररिया बार एसोशिएशन के प्रेसिडेंट निर्वाचित एवम् जयप्रकाश सिंह वाइस प्रेसिडेंट
कामाख्या प्रसाद यादव सेक्रेटरी पद(महासचिव )पर जीते एवम् सहायक सचिव श्री अभय कुमार ने जीत हासिल किया।
कृपानंद मण्डल एवम् जयप्रकाश सिंह जी ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल किया।
संयुक्त सचिव श्रवण कुमार झा ( निर्विरोध)।
कार्यकारिणी 7 सदस्यों ने भी र्निविरोध जीत हासिल की।
यह जीत सभी अधिवक्ताओं की जीत है। मैं हमेशा बार के हित में कार्य करने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा और सभी के सहयोग से ही हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेंगे:अशोक कुमार पांडे
अररिया/दीपशिखा/
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अशोक कुमार पांडे ने प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज की। साथ ही, कामाख्या प्रसाद यादव सेक्रेटरी पद पर, जयप्रकाश सिंह वाइस प्रेसिडेंट पद पर और कृपानंद मंडल ने भी महत्वपूर्ण पद पर जीत हासिल की। अपनी जीत के बाद सभी विजेताओं ने मां काली मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया और साईं मंदिर में बाबा से भी आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर, अधिवक्ता मनोज गुप्ता, अधिवक्ता अज़ीम पठान, अधिवक्ता कमरूजमा अधिवक्ता शशि प्रकाश वर्मा, अधिवक्ता मनीष कुमार, अधिवक्ता दिनेश कुमार भगत और अधिवक्ता दिनेश कुमार, मंगल यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
एसडीएम ग्रुप के संस्थापक सह समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी।
प्रेसिडेंट अशोक कुमार पांडे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “यह जीत सभी अधिवक्ताओं की जीत है। मैं हमेशा बार के हित में कार्य करने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा और सभी के सहयोग से ही हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
इस जीत के उपरांत, बार एसोसिएशन में नए जोश और उमंग का माहौल है। सभी विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।
