अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें इससे सुंदर और स्वच्छ वातावरण रहता है मुख्य पार्षद।
नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी नेहा कुमारी ने उपस्थित स्कूली छात्र- छात्राओ को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए वर्षाकाल के दौरान फैलने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारियों के रोकथाम व अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किए। आयोजित कार्यक्रम में मौके पर मौजूद सोनवर्षा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनीष कुमार ने उपस्थित बच्चों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा आप अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें साथ ही नगर पंचायत को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देने की अपील की। मौके पर वार्ड पार्षद हरिमोहन कुमार उर्फ गुड्डू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो इब्राहिम, सुभाष कुमार सिंह, नगर पंचायत कार्यालय कर्मी लाल ठाकुर, मनोरंजन कुमार, प्रभात, कुंदन, काजल समैत शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें इससे सुंदर और स्वच्छ वातावरण रहता है मुख्य पार्षद।
Spread the love
