सिकटी विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार व समाजसेवी ई. मनोज झा ने गांववासियों संग जताया शोक, शांति व एकता का दिया संदेश
सिकटी।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में शुक्रवार की शाम को सिकटी विधानसभा क्षेत्र के वरीय समाजसेवी एवं महागठबंधन से संभावित प्रत्याशी ई. मनोज झा के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया।
यह मार्च उनके निज निवास सोहागमारो से आरंभ होकर पूरे गांव से होता हुआ गुंजन चौक तक पहुँचा, जहाँ एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों को शांति और एकता का प्रतीक सफेद गमछा पहनाया गया। ई. मनोज झा ने अपने संबोधन में कहा कि “आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, और हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।”
इस कैंडल मार्च में सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगों ने एक साथ भाग लिया, जिससे सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश गया। लोगों ने मोमबत्तियों की रोशनी में देश के वीरों को नमन किया और देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय लोगों ने भी ई. मनोज झा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में जागरूकता और एकता की भावना को मजबूत करती है।